Top 20 Amazing Facts in Hindi in 2023 ये पक्का आपको मालूम नहीं होगा

Top 20 Amazing Facts in Hindi – देश और दुनिया के बारे में हम तो सोचते हैं आखिर वैसा कुछ हमको मालूम नहीं रहता है, दुनिया में ऐसी कई जानकारियां है जिससे हम अभी भी अनजान हैं, इस पोस्ट में हम आपको उन सभी जानकारियों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपको शायद पहले मालूम नहीं था, इस पोस्ट में हम आपको 20 ऐसे तथ्य बता रहे हैं जो कि आपको ना कभी आपने सुने होंगे ना कभी आपने उनके बारे में सोचा होगा, यह पोस्ट अपडेट की जाएगी और इसमें तो ऐसे जानकारियां डाली जाएगी जो कि आपके लिए नया एकदम नया अनुभव देगी,

Top 100 facts in hindi, amazing facts in hindi

1. मंगल ग्रह पर सूर्यास्त का रंग नीला होता है

2. दुनिया का खतरनाक जहर Polanium है जिसकी एक ग्राम मात्रा से 50,00,00,00 लोगों को मारा जा सकता है

3. 2005 में यूट्यूब पर पहला वीडियो अपलोड किया गया था जिसका नाम Me at the zoo था और यह मात्र 19 सेकंड का था

4. अगर आप गूगल पर do a barrel roll टाइम करते हैं तो गूगल का होमपेज 360-degree से घूम जाएगा

5. दुनिया में qatar एकमात्र ऐसा देश है जहां पर एक भी पेड़ नहीं है

6. क्या आपको मालूम है कि हर सप्ताह रविवार की छुट्टी सन 1843 के बाद मिला शुरू हुई थी

7. SOOTY TERN एक ऐसा पक्षी है जो लगातार तीन-चार दिन तक उड़ सकता है

8. इंसान के अंदर दिमाग एक ऐसा अंग है जो कि बिजली उत्पन्न करता है

9. दुनिया में सबसे हल्का पक्षी HUMMING BIRD होता है जिसका वजन 1 रुपे के सिक्के से भी कम होता है

10. BOOMSLANG नाम का SNAKE यदि काट ले, तो शरीर के प्रत्येक क्षेत्र में से खून बहना शुरू हो जाता है

11. क्या आप जानते हैं कि एक CHEWING GUM को DIGEST करने में लगभग 7 साल का समय लगता है

12. मनुष्य के पूरे शरीर में कितनी शुगर होती है कि जिससे 10:00 तक चाय बनाई जा सकती है

13. क्या आप जानते हैं कि हमारी एक आइब्रो में लगभग 550 सौ HAIRS होते हैं

14. दुनिया का सबसे तेज चलने वाला सांप BLACK MAMBA है जो कि 1 घंटे में 17 किलोमीटर चल सकता है

15. दुनिया में एकमात्र देश सिंगापुर ऐसा है जहां पर एक भी खेत नहीं है

16. दुनिया में एक देश ऐसा भी है जिसमें केवल 40 मिनट की रात होती है और यह देश नॉर्वे हैं

17. दुनिया में KIWI एकमात्र ऐसा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते

18. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इंटरनेट का 97% डाटा सेटेलाइट से नहीं बल्कि समुद्र में बिछी केबल के माध्यम से ट्रांसफर होता है

19. दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा पक्षी PUCK नामक एक तोता है जिसके शब्दकोश में 1728 शब्द है और यह 1995 से गिरीश बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाए हुए हैं

20. दुनिया की सबसे महंगी लकड़ी अफ्रीकी ब्लैकवुड है जिसकी भारतीय रुपए में कीमत 700000 प्रति किलो से भी ज्यादा है, इसे तैयार होने में लगभग 60 साल लग जाते हैं

Important links

Join telegramJoin now
Homepagehindifacts4u.com
Planet Facts in hindiAmazing facts in hindi
Did You Know facts in hindispace facts in Hindi