Indian Army Day 2023: जानिए क्यों मनाया जाता है भारतीय आर्मी दिवस

भारत में हर वर्ष 15 जनवरी को आर्मी दिवस मनाया जाता है, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भारत में हर साल 15 जनवरी को Indian army day 2023 आखिर क्यों मनाया जाता है, इसके पीछे होने को तो कई कारण है लेकिन कुछ कारणों में से एक कारण भारतीय सेना के पहले भारतीय कमांडर General Later Field Marshal KM Cariappa को माना जाता है, इस पोस्ट में हम आपको भारतीय सेना दिवस से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताएंगे,

भारतीय नौसेना दिवस, यानी कि हर साल 15 जनवरी को केएम करिअप्पा जिन्होंने भारतीय सेनाओं को 1947 के युद्ध में सेनाओं का नेतृत्व करते हुए जीत दिलाई थी, 1949 में इस कारनामे की वजह से करिअप्पा को और सभी सुरक्षाबलों को सम्मान देने के लिए 15 जनवरी को प्रतिवर्ष इंडियन आर्मी दिवस मनाया जाता है,

Did you know facts in hindi पढिए 10 दिमाग हिला देने वाले Facts

India Army Day 2023 क्यों है खास

वैसे तो हर साल आर्मी की परेड दिल्ली में करिअप्पा परेड ग्राउंड में आयोजित की जाती है लेकिन इस बार प्रथम बार दिल्ली के परेड ग्राउंड में आर्मी की परेड आयोजित नहीं होगी, इस बार सेना की परेड बेंगलुरु में आयोजित होगी,

इस बार सेना दिवस पर परेड की शुरूआत मद्रास इंजीनियर सेंटर वार मेमोरियल में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे द्वारा माला अर्पित करके समारोह के साथ होगी, आर्मी की यूनिटों को उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा,

नागरिकों के साथ बेहतर संबंध बनाने के लिए एक दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें 1000 लोग भाग लेंगे,

Top 100 Facts About Space जानिए अंतरिक्ष से जुड़े 100 रोचक जानकारियाँ

2022 में इस आयोजन के लिए भारतीय सेना की थीम इन स्टाइल विद फ्यूचर थी, इसे आधुनिक युद्ध में आधा और विघटनकारी द्वारा निभाई गई बढ़ती महत्वपूर्ण भूमिका के रूप में देखा गया था,

Important Links

Hindifacts4u.comHomepage
Join telegram channelJoin telegram channel now

Leave a Reply