Top 100 Science Facts in Hindi – यूट्यूब शॉर्ट्स के लिए जानिए 100 रोचक जानकारियाँ

Top 100 Science Facts in Hindi – यहां पर आप यूट्यूब के लिए Youtube Shorts video बनाते हैं तो आपके लिए science से जुड़े हुए 100 रोचक जानकारियां आप तक पहुंचाई जा रही है, विज्ञान एक अनूठा विषय है, जोकि अनेक रोचक जानकारी से भरा हुआ है, हम यहां पर आपको Top 100 Science Facts in hindi उपलब्ध करवाने जा रहे हैं जिससे कि आपको Science की दुनिया से गुफ्तगू होने का मौका मिले,

Top 100 Science related facts in hindi for youtube short videos

Top 100 Science Related facts List in Hindi for youtube shorts

1. यूरेनियम दुनिया की सबसे महंगी वस्तु है

2. 6 घंटे से कम सोने वाले लोगों को 7 घंटे से ज्यादा सोने वाले लोगों के मुकाबले जुकाम होने की संभावना 4 गुना ज्यादा होती है

3. आमतौर पर एक इंसान 1 मिनट में 20 बार blink करत हैं लेकिन कंप्यूटर के सामने बैठने पर केवल 7 बार Blink करदा है

4. पैदल चलते समय 10 परसेंट टाइम हमारी आंखें बंद होती है

5. Moon पर कुल 6 Flags गाड़ी गए थे जिनमें से, 5 flags आज भी खड़े हुए हैं

6. Intelligent Person के बालों में अधिक copper & zink पाया जाता है

7. यदि मकड़ी के जाले की पेंसिल जितनी मोटी रस्सी बनाई जाए तो यह boing Plane 747 को भी रोक सकती है, इस विमान के टॉप स्पीड 988 km/h मानी गई है

8. डॉल्फिन मछली Dolphin Fish खुद को शीशे में पहचान सकती है

9. भारत में लगने वाले कुंभ के मेले में 2013 में 10 करोड़ से अधिक लोग आए थे जो कि आज तक एक जगह पर एकत्रित होने वाले सबसे ज्यादा जनसंख्या है,

10. यदि ऑक्सीजन आज की तुलना में अधिक मात्रा में हो जाए तो फिर हमारा Immuno system & Efficiency दोगुना हो जाएगी, और छोटे-मोटे कीड़े मकोड़ों का आकार लगभग 2 गुना हो जाएगा.

11. एक Snail घोंघा लगभग 3 साल तक सो सकता है,

12. हर दिन Google serach engine पर 16% ऐसे सर्च होते हैं जो कि Google पर कभी भी सर्च नहीं किए गए

13. अफ्रीका में पाए जाने वाला Black Mamba साक्षात यमराज है क्योंकि इसके द्वारा काटे गए लोगों में से 95% लोगों की मौत हो जाती है

14. ओलंपिक में भाग लेने वाले घोड़े Business class मैं सफर करते हैं और इनका खुद का पासपोर्ट होता है

15. जादू HIppos दुखी होते हैं तो यह लाल रंग का पसीना छोड़ने लगते हैं,

16. ब्लू मेल अपने मुंह में इतना पानी बढ़ सकती है जितना उसके पूरे शरीर में वजन होता है

17. सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले third umpire द्वारा आउट दिए गए

Important links

Join telegramJoin now
Homepagehindifacts4u.com
Planet Facts in hindiAmazing facts in hindi
Did You Know facts in hindispace facts in Hindi

Leave a Reply