TikTok Delete on 3rd March 2023 : आखिर क्यों tik tok को किया जाएगा कल पूरी दुनिया में uninstall

हर कोई यही बात कर रहा है कि 3 मार्च 2023 को Tiktok app को मोबाइल में से अनइनस्टॉल कर दिया जाए, लेकिन आखिर ऐसी वजह क्या है कि 3 मार्च को ही इस एप्लीकेशन को डिलीट करने के बात पूरी दुनिया में कहीं जा रही है, tik tok भारत में तो बैन है लेकिन दुनिया के कई देशों में अभी भी यह एप्लीकेशन लाखों मोबाइल फोन के अंदर इंस्टॉल है और चल रही है, लेकिन इंटरनेट पर 3 मार्च 2023 को इस ऐप को पूरी तरह से मोबाइल से हटाने की बात कही जा रही है, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है इसके बारे में हम इस आर्टिकल में चर्चा करने वाले हैं,

TikTok Delete on 3rd March 2023
TikTok Delete on 3rd March 2023

3 मार्च 2023 वह दिन है जिस दिन काफी संख्या में लोग यह कह रहे हैं कि वह इस दिन के बाद अपने मोबाइल फोन से Tiktok को हमेशा हमेशा के लिए uninstall कर देंगे, और एस और इस Video sharing app ( short video app) को हमेशा के लिए हटा देंगे. बहुत सारे लोग यह कह रहे हैं कि वह उनके अकाउंट को डिलीट कर देंगे और Complete tik tok uninstall करके ही दम लेंगे. हालांकि ऐसा स्पष्ट नहीं है कि लोग ऐसा करेंगे या नहीं लेकिन Google , twitter जैसे बड़े सर्च इंजन पर बहुत सारे लोग इस धमकी में शामिल हो रहे हैं, अलग अलग व्यक्ति अलग अलग विचार प्रस्तुत कर रहा है,

10 Intresting Facts About Jupiter : जानिए बृहस्पति गृह से जुड़े 10 गजब की जानकारियाँ

एक्यूजर के द्वारा लिखा गया है कि ” अब ट्विटर को छोड़ने का समय आ गया है”. क्योंकि यह हमारे रोजमर्रा की जिंदगी को जितना हम समझ सकते हैं उससे ज्यादा प्रभावित कर रहा है. ” तो वहीं दूसरी ओर दूसरा Tiktok यूजर कह रहा है कि “हम 3 मार्च 2023 को टिप टॉप को पूरी तरीके से छोड़ देंगे”. सभी tiktok user अलग-अलग तरीके से 3 मार्च 2023 को TikTok app को छोड़ने के बाद कर रहे हैं,

आखिर लोग Tik Tok क्यों छोड़ना चाहते हैं?

पूरी दुनिया में Tik Tok जो कि एक Short video sharing platform के रूप में उभरा है, और Instragram reels, Youtube shorts के आने की एक वजह बना है, कई लोगों को यह लगता है कि अब यह उनके लिए एक सर दर्द बन चुका है, यही एक कारण माना जा रहा है कि अब Tik tok uninstall करने के बात को worldwide कहां जा रहा है,

Tiktok app पर घंटों waste करना , हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है, और जो content टिक टॉक पर दिखाया जा रहा है वह इसे पूरी तरीके से ध्वस्त कर सकता है. किसी एक वीडियो में कहा भी जा रहा है कि ” Tik tok app को छोड़ दीजिए यदि आप खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं और जिंदगी को खुशी-खुशी जीना चाहते हैं, और वही दूसरा वीडियो यह कह रहा है कि ” आप 3 मार्च 2023 को टिकटोक छोड़ने के अभियान में शामिल हो जाइए”. ” मार्च 3,2023 वह दिन होगा जब मैं कुछ अच्छा करने वाला हूं” किसी ने यह कमेंट करके कहा है. तो वहीं दूसरी ओर किसी ने यह भी कहा है कि ” Tik tok app को अनइनस्टॉल करके मैं कम तनाव महसूस करूंगा और ज्यादा खुशी से रह पाऊंगा. ” इन दिनों एक अमेरिकन बच्चा भी tik tok app पर वायरल हो गया था क्योंकि उसने tiktok पर famous होने के चक्कर में पूरे किचन में peanut butter फैला दिया था.

TikTok पर CoreCore क्या है

इसे हम शुरू से समझ सकते हैं, मान लीजिए कि हम दोपहर के 2:00 बजे अपना घर का कुछ काम कर रहे हैं और हमारे हाथ में सोई है और पिन है, और एक एप्लीकेशन ऐसा है जो कि हमारी आंखों के सामने से आगे और आगे चला जा रहा है जो कि हमें सोने से रोक रहा है. हम घंटों इन वीडियो को स्क्रोल करते रहते हैं और हमें यह भी पता नहीं है कि यह कभी भी खत्म होने वाला नहीं है. और ऐसे ही Corecore कहां गया है.

Top 20 Amazing Facts in Hindi in 2023 ये पक्का आपको मालूम नहीं होगा

Corecore videos वीडियो का बनाया हुआ एक निरर्थक Collage है जिसका कोई मतलब नहीं निकलता है. हालांकि GenZ द्वारा बनाए गए एक कलाकार यह एक मूल रूप है. corecore videos , कभी-कभी बहुत बेकार होते हैं क्योंकि उनमें से बेमतलब की football clippings होती हैं, या फिर दुखी कर देने वाली movie के सीन होते हैं जो कि दुख दर्द से भरे संगीत को अपने बैकग्राउंड में चलाते हैं. हालांकि हमको यह बिल्कुल पता नहीं है कि इनसे हमारी जिंदगी में क्या होने वाला है लेकिन इनको देखकर ऐसा लगता है कि हमारा दिमाग पूरी तरीके से खाली हो चुका है, और अब हमारा दिमाग है चाहता है कि और भी ऐसे corecore videos हमारे लिए पेश किया जाए.

और यह एक बड़ा कारण माना जा रहा है कि 3 मार्च को TikTok uninstall किया जा सकता है, हमारा इस पर कोई कंट्रोल नहीं है और हम चाह कर भी उन वीडियोस को देखना नहीं रोक सकते. टिक टॉक जैसे शॉर्ट्स वीडियो को रोजाना बिना मतलब के देखे जाना हमारे दिमाग को Rotten form में लाया जा रहा है।

Join telegramJoin now
Homepagehindifacts4u.com
Planet Facts in hindiAmazing facts in hindi
Did You Know facts in hindispace facts in Hindi

Leave a Reply