Rinku Singh Biography in hindi : हम इस पोस्ट में आपको Rinku Singh के बारे में बताने वाले हैं जो कि आई पी एल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं, आप Rinku Singh के बारे में सारी जानकारियां यहां पर देख सकते हैं, Rinku Singh गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में लगातार पांच छक्के लगाकर सुर्खियों में आ चुके हैं, आइए इस पोस्ट में जानते हैं रिंकू सिंह की जिंदगी और उनके आईपीएल करियर के बारे में
Rinku Singh Brief info
Name | रिंकू सिंह |
पूरा नाम | रिंकू खानचंद्र सिंह |
पिताजी का नाम | खानचंद्र सिंह |
माता जी का नाम | वीणा देवी |
भाई का नाम | जीतू सिंह |
बहन का नाम | नेहा |
उम्र Age | 25 साल 5 महीने और 30 दिन |
जन्म स्थान | अलीगढ़ उत्तर प्रदेश |
जन्मदिन | 12 अक्टूबर 1997 |
बैटिंग स्टाइल | लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन |
Ideal batsman | Virat Kohli |
बॉलिंग स्टाइल | राइट हैंडेड ऑफ ब्रेक बॉलर |
फेवरेट शॉट | इंसाइड आउट |
भूमिका | मिडल ऑर्डर बैट्समैन |
डोमेस्टिक टीम | उत्तर प्रदेश |
आईपीएल की टीम | किंग्स इलेवन पंजाब (2017) कोलकाता नाइट राइडर्स (2023) |
Instagram Account | Follow now |
Twitter आईडी | Follow Rinku Singh |
नेटवर्थ | ज्ञात नहीं |
Rinku Singh IPL 2023 Carrer
Rinku Singh Team | Kolkata Knight Riders(since 2018) |
Rinku Singh highest score | 42*(23) |
Rinku Singh IPL salary | 55 lakh rupees |
Rinku Singh total IPL games | 13 |
Rinku Singh क्यों चर्चा में है
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जा रहे मैच में जब आखरी अवर में ऐसा लग रहा था कि गुजरात टाइटंस इस मैच को एकतरफा जीत लेगी, यहां पर Rinku Singh ने अपने बेहतर बल्लेबाजी और धीरज का प्रयोग करते हुए गुजरात टाइटंस के बॉलर की अंतिम छह गेंदों पर 5 छक्के जड़ दिए, और इसकी बदौलत अंतिम ओवर में 31 रन बनाते हुए इन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स स्कोर गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाई थी. इसी कारण यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
आगे आने वाले पैराग्राफ में आप इन के जीवन से जुड़ी हुई सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं, रिंकू सिंह गुजरात टाइटंस के खिलाफ 30 रन बनाकर अंतिम ओवर में सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं, इसके साथ ही वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार पांच छक्के लगाए हैं


Rinku Singh Bio
रिंकू सिंह का पूरा नाम Rinku singh Full name – रिंकू खेमचंद सिंह है, इनका निक नाम Rinku Singh है और यह एक भारतीय क्रिकेटर हैं, वर्तमान में यह आई पी एल 2023 के एडिशन में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं,
Rinku Singh Physical Stats
Rinku Singh की हाइट लगभग 5 फुट 5 इंच है, इनका वजन 65 किलो है , और इनके चेस्ट की लंबाई Chest 36 Inches है, और Biceps 14 inch की है, इनके आंखों का कलर Black और उनके बालों का कलर Black है,
Rinku Singh Cricket Carrer
Rinku Singh ने अभी भारतीय क्रिकेट टीम में अंतरराष्ट्रीय टीम में डेब्यू नहीं किया है, इनके खेलने का अंदाज काफी अलग है और यह लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन है, इनका बॉलिंग करने का इन स्टाइल Right Arm off break है, डोमेस्टिक क्रिकेट में इनके जर्सी का नंबर #3 है, यह उत्तर प्रदेश, सेंट्रल जोन, किंग्स इलेवन पंजाब, और आई पी एल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के टीम की तरफ से खेल रहे हैं, Rinku Singh के कोच का नाम Zeeshan, Masud-e-Zafar amini, Suresh Sharma, Mansoor Ahmad है, और इनका फेवरेट शॉट Iside out है,
Read also – Shefali Verma के क्रिकेट करियर बारे में जानिए
Rinku Singh Personal Life
यदि हम Rinku Singh की व्यक्तिगत जिंदगी की बात करें तो इनका जन्म 12 अक्टूबर 1997 को हुआ था, 2017 में इनकी उम्र 20 साल की थी यानी कि अभी 2023 में यह पूरे 25 साल के हो चुके हैं, इनका जन्म उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ में भारत में हुआ था, यह भारतीय हैं और इनका धर्म हिंदू है, यह क्रिकेट खेलना पसंद करते हैं और क्रिकेट के अलावा वर्कआउट करना और अलग-अलग गेम खेलना इनके Hobby भी है
Rinku Singh Girlfriend
Rinku Singh एक काफी चर्चित खिलाड़ी हैं, 2023 के IPL में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंतिम ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के सीधा कर अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए इन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को जीत दिलाई, अभी तक इनका किसी भी जगह Affairs नहीं चला है क्योंकि यह एक समर्पित भारतीय खिलाड़ी है. अभी वर्तमान में इनकी शादी नहीं हुई है.
Rinku Singh Family
Rinku Singh के परिवार में उनके पापा मम्मी भाई और बहन है. Rinku Singh के पापा का नाम खान चंद्र है जोकि पैशे से एक एलपीजी डिलीवरी करने वाले आदमी हैं, उनके माता वीणा देवी है जोकि एक भारतीय मां की तरह घरेलू कामकाज संभालती है, उनके छोटे भाई का नाम जीतू सिंह है और इनकी बहन का नाम नेहा है।
Rinku Singh Fav Cricketer
Rinku Singh के फेवरेट बैट्समैन सुरेश रैना और सचिन तेंदुलकर है, IPL 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में इन्होंने रोहित शर्मा को भी अपना मन पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी बताया है, यदि गेंदबाजों की बात करें तो इन्हें कोई भी गेंदबाज पसंद नहीं है.
Rinku Singh Salary
Rinku Singh IPL 2023 Auction Price 2023 – रिंकू सिंह, जो कि वर्तमान में IPL 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे हैं उनके सैलरी (Rinku singh IPL Salary 2023) लगभग 80 लाख रुपया की गई है, IPL 2023 में इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से 55 लाख रुपए में खरीदा गया है


Rinku Singh Life Amazing Facts
Rinku Singh के जिंदगी से जुड़े हुए कुछ पहलुओं को हम यहां पर आपके साथ साझा करने वाले हैं
Rinku Singh बीड़ी सिगरेट नहीं पीते हैं, Rinku Singh अल्कोहल भी नहीं पीते हैं, Rinku Singh के फैमिली का बैकग्राउंड काफी अच्छा है उनके पिताजी एक एलपीजी सिलेंडर को डिलीवरी करते हैं, उन का छोटा भाई ऑटो रिक्शा ड्राइवर है,
उनके परिवार में कुल 9 आदमी है, और यह अलीगढ़ मैं छोटे से परिवार से आते हैं और एलपीजी वितरण करने वाली कंपनी के द्वारा दिए गए एक छोटे से रूम में रहते हैं, Rinku Singh खुद 9th फेल हैं, और क्रिकेट में उनका इंटरेस्ट काफी ज्यादा है, उनका बचपन से ही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना रहा है, और वह केवल क्रिकेट से जुड़े रहते हैं, Rinku Singh को दिल्ली में हुए टूर्नामेंट मैं मैन ऑफ द सीरीज के अवार्ड के रूप में एक मोटर बाइक मिली थी,
उन्होंने रणजी ट्रॉफी के नौ मैच उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से खेले हैं जिनमें 692 रन बनाए हैं, वह उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से under16, अंडर19, और अंडर 23 लेवल के लिए खेले हुए खिलाड़ी हैं,
2017 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से बेस्टप्राइस पर खरीदा गया था लेकिन उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था,
क्रिकेट के क्षेत्र में अच्छी जगह पहुंचने के बाद Rinku Singh ने उनके पापा का सपना पूरा कर दिया है, फिलहाल उनके पापा ने गैस डिलीवरी बॉय की नौकरी छोड़ दी है जब से 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब के द्वारा इनको खरीदा गया था, जब उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 गेंदों पर 91 रन बनाए थे, तब इनको प्रसिद्धि मिली. और इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के द्वारा 2023 के आईपीएल के लिए इन्हें चुना गया था,
जब वह आईपीएल नहीं खेल रहे थे तब उनके परिवार की मासिक आय केवल ₹12000 ही थी, लेकिन आईपीएल में चयन होने के बाद Rinku Singh ने अपने बलबूते पर और अपने सपने को जिंदा रखते हुए अपने परिवार को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, देशभर में अपने राज्य का नाम रोशन करते हुए उन्होंने देश के लिए अच्छा काम किया है. हम भी आशा करते हैं कि भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से इन्हें खेलने का मौका जरूर मिले और इनका जो सपना जरूर से पूरा हो.
1 thought on “Rinku Singh Biography in Hindi : पोंछा लगाया, सिलेंडर ढोया फिर पहुचे आईपीएल 2023 तक”