Apple Vision Pro: जानिए आखिर क्या हैं ये एप्पल का नया प्रोडक्ट

Apple Vision Pro: एप्पल विजन प्रो, यह एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया नवीनतम प्रोडक्ट है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि स्मार्टफोन और कैमरा कैप्चर की दुनिया में एप्पल पहले से ही दुनिया की सबसे नंबर वन कंपनी है। और अब एप्पल कंपनी ने AR DEVICES की दुनिया में अपना कदम रख दिया है, इसको आप 29 Lakh रुपये में खरीद सकते हैं ।

आईफोन और आईपैड की सफलता के बाद अब अपने यूजर्स को ऑगमेंटेड रियलिटी के बारे में अपने अनुभव को बांटना चाहता है, हमें इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि एप्पल विजन प्रो आखिर कैसा डिवाइस है और यह आपकी जिंदगी को कैसे आसान बना सकता है. इस डिवाइस में एप्पल के मैकबुक में उपयोग की जाने वाली m2chipset, एव R1 Chip का उपयोग किया गया है, यह एक Dual chip design है,

M2 Chip आपको बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाली है और, इस डिवाइस में लगाए गए Sensor data को जल्दी प्रोसेस करने के लिए R1 chip का इस्तेमाल किया गया है ताकि आप कंटेंट को बेहतरीन तरीके से उपयोग कर सकें,

Spatial Comupting with Apple Vision Pro

कंप्यूटर की दुनिया को आसान बनाने के लिए एप्पल ने इस डिवाइस को बनाया है, आप इसमें एप्पल द्वारा जारी किए गए spatial vision को इंजॉय कर सकते हैं, दरअसल इसमें आप इस डिवाइस को पहनने के बाद अपने मोबाइल फोन को Virtual reality मैं देख सकते हैं और इसके साथ interaction भी कर सकते हैं, एप्पल की सभी जरूरी एप्स को इससे एक्सेस किया जा सकता है

Digital Content with Physical Space

दरअसल एप्पल कंपनी द्वारा हमारे भौतिक दुनिया को डिजिटल दुनिया से जोड़ने का प्रयास किया गया है, यह बड़े देशों में जारी किया जा चुका है और आप डेमो लेकर इसे ट्राई भी कर सकते हैं, यह हमारी भौतिक दुनिया में होने वाले चीजों को अपने हाथों के जेस्चर के द्वारा, जिस तरह हम physcial world में gestures का प्रयोग करते हैं, इस तरह आप कंप्यूटर के स्क्रीन को अपने हाथों की उंगलियों के कुछ इशारों से चला सकते हैं,

एप्पल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार आप अपनी उंगलियों को बड़ा आर्टिकल पढ़ने के लिए स्क्रीन को छोटा करने, अलग-अलग विंडो में शिफ्ट होने, एवं स्पॉटिफाई जैसी कंपनियों पर अपना गाना सुनने के लिए कर सकते हैं.

इसके साथ-साथ आप अपनी आंखों के इशारों के माध्यम से ही एक ऐप से दूसरी अप के बीच में shift कर सकते हैं, जैसे आपको iphone gallery को use करना है तो आप इसे उसे कर सकते हैं, और यदि आपको safari browser पर इसका use करना है तो आप इसे अपनी आंखों और उंगलियों के इशारों से बदल सकते हैं,

Enjoy theature Like experience with vision Pro

दरअसल इस डिवाइस की सहायता से आप यदि मूवी देखना पसंद करते हैं तो आपको बड़ी स्क्रीन की जरूरत नहीं है, इस ऑगमेंटेड रियलिटी वाले डिवाइस के सहायता से आप इसे अपने आंखों के सामने रखकर थिएटर के जैसा मजा ले सकते हैं, यह ध्वनि के मामले में भी काफी अच्छा है और आपको बेहतर वीडियो एक्सपीरियंस करवाने के लिए बनाया गया है,

Apple called it Vision OS

वर्चुअल दुनिया को असली दुनिया से जोड़ने वाले इस सॉफ्टवेयर को एप्पल ने Vision OS कहा है, जिस तरह एप्पल ने अपने स्मार्टफोन के लिए आईओएस iOS, अपने एप्पल टैबलेट डिवाइस के लिए iPad OS, एवं अपने कंप्यूटर सीरीज के लिए MacOS, को डिजाइन किया है इस तरह एप्पल ने वर्चुअल रियलिटी के लिए vision OS का इस्तेमाल किया है

Vision OS मैं आप अपनी आंखों का प्रयोग करके एवं Fingertips के सहायता से apps को सेलेक्ट कर सकते हैं, एवं इसके सहायता से Flick करते हुए आप Scroll भी कर सकते हैं , Voice dictation का प्रयोग करते हुए हम लिख भी सकते हैं , जिस तरह windows ऑपरेटिंग सिस्टम में हम dictation box का प्रयोग करते हैं, apple कंपनी के द्वारा इस magical experience बताया है, और कहां है कि it is like magic.

इसमें आप आपके द्वारा वीडियो देखते समय video screen को एडजस्ट करने का ऑप्शन भी दिया गया है, इसमें आप वीडियो की स्क्रीन को अपनी आंखों के स्क्रीन से कितना दूर रखना है इसे भी निर्धारित कर सकते हैं, बेहतरीन Sound Technology का प्रयोग करते हुए आपको भौतिक अनुभवों के जैसा अनुभव Virtual Reality में मिलने वाला है

Not isolated from other People

इस डिवाइस में ऐसा नहीं है कि आप इसे उसे करने के बाद अपने मित्रों से बात नहीं कर सकते, इस डिवाइस में आपको डिवाइस उसे करने के साथ-साथ अपने मित्रों से बात करने की भी आजादी मिलती है, यानी कि आप Vision Pro इस डिवाइस का प्रयोग करते हुए यह भी देख सकते हैं कि आपके आसपास क्या हो रहा है.

इसका मतलब यह है कि आप भी उन्हें देख सकते हैं और वह भी आपको देख सकते हैं, और आप दोनों मिलकर बैठकर सामान्य लोगों की तरह बातचीत कर सकते हैं.

Infinite Zoom your Photos & Videos

क्योंकि इस डिवाइस का प्रयोग करते हुए हमें स्क्रीन की साइज की बाध्यता नहीं होती है इसलिए आप इसे अपने लिविंग रूम के बराबर साइज में भी अपने फोटो और वीडियो को देख सकते हैं, ऐसा लगता है मानो यह डिवाइस आपकी Living room को एक गैलरी बना देगा. आप अपने वीडियो को नॉर्मल मोड में देखने के साथ-साथ Panaroma Mode मे भी एंजॉय कर पाएंगे

Apple First Ever 3d Camera used

एप्पल कंपनी के द्वारा इस डिवाइस के अंदर एप्पल द्वारा बनाया गया पहला 3D कैमरा इस्तेमाल किया गया है, यानी कि अब आप Remarkable depth के साथ अपनी फोटो और वीडियो को capture कर सकते हैं, एवं Memory को Relive कर सकते हैं.

एप्पल विजन प्रो डिवाइस की सहायता से आप अपनी आसपास की चीजों को 3D space मैं इंजॉय कर सकते हैं, इसका मतलब यह है कि आप अब 2 dimensional चीजों को भी 3 dimension मैं इंजॉय कर सकते हैं.

3D Mapping की सहायता से आप जहां पर अपना video या अपनी मूवी इंजॉय कर रहे हैं या उसे हिसाब से आपको बेहतरीन एक्सपीरियंस दिलाने का वादा करता है,

Awesome Gaming Experience Ever

इस डिवाइस की सहायता से आप अपनी गेमिंग की दुनिया को बेहतरीन बना सकते हैं, यहां पर आप गेम के स्क्रीन को बड़ा करके इसे खेल सकते हैं और आपको बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ Good feedback के साथ यह गेम दिखाने वाला है

मैकबुक पर चलने वाले गेम को आप इस डिवाइस की मदद से बड़े स्क्रीन पर खेल सकते हैं, न केवल आप इस डिवाइस पर खेल सकते हैं बल्कि आप एप्पल के मैकबुक पर चलने वाली स्क्रीन को भी देख सकते हैं जो मात्र आपके देखने पर ओपन हो जाएंगे, एवं जैसे ही macbook को बंद कर देते हैं वैसे ही यह डिवाइस भी बंद हो जाएगा,

Create Your Avataar in Digital World

एप्पल एप्पल कंपनी के इस डिवाइस के द्वारा आपके चेहरे की हरकतों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहायता से सीखने का ऑप्शन इसमें दिया गया है, आपके चेहरे के मोमेंट्स की सहायता से यह आपके डिजिटल अवतार को बनाकर रखेगा,

Apple vision Pro Technical Specifications

OSvisionOS
InputHands, Eyes, Voice
Storage Capacity256GB, 512 GB, 1 TB
Display system3d, Micro-OLED, 100Hz refresh rate
chipsetM2, R1
Camera3D main camera system with spatial
Sensors2d high res camera
6 world facing tracking
4 eyes tracking sensors
LiDAR scanner
Battery2 hours,
Video up to 2.5 hours
(can be used while charging battery)
Wifi & bluetoothwifi 6
bluetooth 5
Official LinkRead more here

Important Links

Join telegramJoin now
Homepagehindifacts4u.com
Planet Facts in hindiAmazing facts in hindi
Did You Know facts in hindispace facts in Hindi

Leave a Reply