International Day of Happiness 2024: इतिहास, थीम, और क्योट्स

 खुशी से रहना हमारी जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा है, हमें जीवन में कुछ ऐसा खोजना चाहिए जो हमें खुश रख सके और हमें अपनी जिंदगी को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अभी प्रेरित करता रहे, हमारे अंदर हजारों भावनाएं होती है फिर भी खुशी और आशा हमें आगे बढ़ाने के लिए लगातार मदद करती रहती है

हम जो चीज करते हैं उन चीजों में खुशी ढूंढना, हमारे द्वारा किए गए कामों में और हमारे संपूर्ण बनने की कोशिशें में खुशी का अपना महत्वपूर्ण योगदान है । दरअसल खुशियां हमें जीवन को देखने में मदद करता है जो हम आने वाले कल में जीने वाले हैं, खुशियां हमारा बेहतर कल बनाने में हमारी मदद करती है,

International Day of Happiness 2024 History

 2012 में 12 जुलाई को संयुक्त राष्ट्र संघ की जनरल असेंबली ने 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस मनाने के लिए एक रिजर्वेशन को घोषित किया. और उसे दिन से ही प्रत्येक साल इस दिन को लगभग सभी देशों में समान समय पर मनाया जाता है,

International Day of Happiness 2024 Importance

 संयुक्त राष्ट्र संघ ने खुद अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है कि” यह वह दिन है जिस दिन हम खुश रह सकते हैं, खुशी हमारा मानव का एक मौलिक लक्ष्य है. संयुक्त राष्ट्र महासभा इस लक्ष्य को मानती है और समान और संतुलित अर्थव्यवस्था के साथ-साथ अधिकतर सुखी और सभी व्यक्तियों का भला चाहती है, आज के इस दिन का महत्व और लक्ष्य मनुष्यों के अंदर महत्वाकांक्षाओं में वृद्धि के साथ-साथ खुशी से रहने पर है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ते रहने के लिए आगे प्रेषित करना है. स्थाई विकास, जन सामान्य कल्याण और गरीबों को समाप्त करना भी खुशियों का एक उद्देश्य है

 दुनिया में वर्ल्ड हैप्पीनेस डे मनाने के पीछे यह कारण है कि लोगों की जिंदगी में खुशियों को लाया जाए और समुदायों और संस्थानों में खुशी के महत्व को समझाया जाए, इसीलिए यहां प्रत्येक वर्ष 20 मार्च को पूरी दुनिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है

Themes of Happiness Day

 साल 2013 से वर्ल्ड हैप्पीनेस डे मनाया जा रहा है हम यहां पर आपको साल 2013 से लेकर 2024 तक इस दिन के क्या-क्या थीम रखे गए हैं उनके बारे में आपको बताने वाले हैं,

साल 2013 हैप्पी हीरोज हैप्पी हैरिस को इस साल के थीम रखा गया उन लोगों के लिए जो दूसरों के लिए खुशियां लाते हैं और इसके लिए दुनिया भर में अनेक प्रोग्राम किए गए
 साल 2014 रिक्लेम हैप्पीनेस इस साल खुशियों के वास्तविक छवियों को प्रोत्साहित किया गया और विज्ञापन हमें दिखाई गई नकली मुस्कान को दबाया गया
 साल 2015 फोकस ओन रिलेशनशिप इस साल रिश्तों की समझ और खुशियों के जुड़ाव के बारे में जोर दिया गया था
 साल 2018 शेयर हैप्पीनेस इस साल रिश्तो, दयालुता और एक दूसरे की मदद करने को प्रोत्साहित किया गया
 साल 2020 हैप्पीनेस फॉर ऑल टुगेदर इस साल दुनिया भर में कोविद19 महामारी से लड़ते हुए एक साथ खुश रहने का वादा किया गया
 साल 2021हैप्पीनेस फॉर ऑल फॉरएवर इस साल अंत तक रहने वाले खुशियों और सभी के मंगल स्वास्थ्य के कामना दुनिया भर में की गई
 साल 2022 बिल्ड बैक हैपियर कॉविड19 महामारी से निपटते हुए वैश्विक रिकवरी पर ध्यान दिया गया
 साल 2023 बी माइंडफुल बी ग्रेड फुल बी काइन्ड  सचेतन मन से काम करते हुए एवं दयालुता दिखाते हुए खुशियां बांटने को प्रोत्साहित किया गया
 साल 2024 हैप्पीनेस टुगेदर इस साल की थीम में बताया गया कि दूसरों से जुड़ाव महसूस करने से अंत तक खुशियां बनी रहती है और यह किसी बड़ी चीज के होने का एक हिस्सा होती है

International Day of Happiness 2024 Quotes in Hindi

 हमारी जिंदगी का लक्ष्य खुश रहना है

 दलाई लामा

 अगर आप एक अच्छी और खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हो तो अपना एक मकसद बना और अपने लक्ष्य से बन जाओ ना कि लोगों और वस्तुओं से

 अल्बर्ट आइंस्टीन

 खुशियों का कोई रास्ता नहीं होता , खुशियां ही रास्ता होती है

 बुद्ध

 खुशियां एक यात्रा है ना कि एक मंजिल

 बुद्ध

 जो काम खुशियां कर सकती है वह दवाइयां नहीं कर सकती

 गेब्रियल गार्सिया मार्कक्विज

 खुश रहने का मतलब यह नहीं होता कि सब कुछ परफेक्ट है, इसका मतलब यह है कि परफेक्ट नहीं होते हुए भी तुमने उन चीजों को करने के लिए निश्चय कर लिया है

Gerard Way

Leave a Reply