Holi 2023 : चेहरे पर लगा रंग केसे निकालें , देखिए कुछ उपाय

Holi ka rang kaise niklega : Holi 2023 आज देशभर में होली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है, होली का त्यौहार मनाते हुए अक्सर हम हमारे दोस्तों और मिलने वालों को कच्चे और पक्के रंग लगा देते हैं, साल भर में भोले का त्यौहार एक बार ही आता है इसीलिए हम उनको अपने चेहरे पर कलर लगाने से मना भी नहीं कर सकते, कुछ लोग तो होली इसीलिए ही नहीं खेलते कि उनका चेहरे का रंग कहीं निकले ही नहीं, आज होली के त्यौहार को खेलने के बाद हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरीके से अपने चेहरे और शरीर पर लगे हुए कच्चे और पक्के रंग को उतार सकते हैं, इन सभी तरीकों से आप अपने चेहरे को वापस पहले जैसा बना लेंगे, हालांकि होली का रंग तो धीरे-धीरे ही चेहरे से जाता है। लेकिन फिर भी हम आपको बताने वाले हैं कि आप रंग को कैसे निकाल सकते हैं, कुछ लोग अपने ऑफिस के काम को घर से ही कर रहे हैं और कुछ लोग ऑफिस जाते हैं और उन्हें वहां पर अपने कलर वाले चेहरे को लेकर शर्म सी महसूस होती है इसीलिए भी कई लोग होली नहीं खेलते, काफी लोग ऐसे होते हैं जिनको स्किन पर एलर्जी होती है इसलिए भी वह होली खेलने से बचते हैं

Holi ka color kaise nikale ,
How to remove holi colors from skin, hair, clothes

होली का रंग हटाने के कुछ घरेलू तरीके

  • अगर आप होली का रंग अपने चेहरे से हटाना चाहते हैं तो आप गेहूं के आटे को किसी भी तेल में मिलाकर पेस्ट सा बना ले और अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें बाद में हल्के हाथों से मसाज करते हुए उसे फेसवास से धो लें इससे भी आपका कलर निकल जाएगा
  • इसके अलावा आपके घर पर यदि मुल्तानी मिट्टी है तो आप मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बनाकर उसे चेहरे पर लगा ले और उसे सूखने दें जब मुल्तानी मिट्टी सूख जाएगी तब वह अपने आप सभी रंगों को सोख लेगी और गुनगुने पानी से जब आप अपने चेहरे को साफ करेंगे तो आपके चेहरे पर लगे हुए सारे होली के कच्चे और पक्के रंग आराम से साफ हो जाएंगे और आपकी त्वचा पहले जैसी हो जाएगी, मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग वैसे भी त्वचा के लिए किया जाता है

Holi Facts in Hindi : होली से जुड़े कुछ अजीबोगरीब Facts, कहोगे पहले क्यूँ नहीं बताया

How to clean Skin after Holi strong color

  • यदि आप नारियल तेल का उपयोग करते हैं जो कि बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो आप इसके माध्यम से भी कलर हटा सकते हैं, कलर हटाने के लिए आप नारियल के इस तेल से हल्का हल्का मसाज करेंगे तो आपका रंग इसी तेल के साथ उतर जाएगा
  • अगर आप बिना साबुन वाले फेसवास का उपयोग करेंगे तो भी काफी हद तक कलर निकल जाएगा, लेकिन कलर पूरी तरह जो भी जाएगा वह एक-दो दिन में जाएगा
  • आप अपने चेहरे पर लगे कलर को हटाने के लिए गुनगुने पानी का उपयोग करें लेकिन ज्यादा गर्म पानी का उपयोग ना करें
  • अगर आप अंडा और दही का उपयोग कर सकते हैं तो एक अंडा जर्दी हटा कर एक चम्मच दही डालकर पेस्ट बनाकर धीरे-धीरे चेहरे पर लगा सकते हैं और कुछ ही देर में आपके चेहरे पर लगे हुए पक्के कलर इससे उतर सकते हैं
  • हालांकि इस बार तो आप होली खेल चुके होंगे लेकिन अगली होली पर आप एक बात का ध्यान रख सकते हैं कि आप रात में सोने से पहले करीब आठ 9 घंटे पहले वैसलीन लगाकर सो सकते हैं जिससे की आपके त्वचा के रंग केवल वैसलीन पर ही रहे, और जब आप गंगने पानी से अपना मुंह धोए तो यह कलर उधर जाए
  • नींबू के रस और शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बना लें और जहां जहां पर भी पक्का कलर लगा हुआ है वहां पर इसको लगाएं
  • अगर इसके अलावा आपके घर में बेसन हल्दी या जैतून का तेल है या नींबू का रस है तो इससे भी आप अपने लिए एक प्रभावी पैक बना सकते हैं, बाजार में आने वाले पक्के से पक्के होली के कलर को यह आसानी से हटा देगा और आपकी त्वचा फिर से चमक उठेगी

How to remove Holi colors from Hairs

अगर आपके पास कंडीशनर है और होली का रंग सूख गया है, तो आप कुछ शहद और कुछ नहीं भूले कर आधे घंटे के लिए इसे अपने बाल पर लगा सकते हैं और इसके बाद गुनगुने पानी और शैंपू की सहायता से बालों के कलर को उतार सकते हैं

How to remove Holi colors from Clothes

अगर आप अपने कपड़ों पर लगे हुए इन जिद्दी रंगों को उतारना चाहते हैं तो आप एक बाल्टी पानी और उसमें एक कप मीठा सोडा डाल सकते हैं मीठे सोडे को बेकिंग पाउडर कहा जाता है, 1 घंटे के लिए इस पानी को आप भिगोकर रखें इसमें कपड़े गला कर रखें 1 घंटे के बाद आप देखेंगे कि यह जिद्दी कलर कपड़ों से गायब हो चुके हैं

आपको हमारे द्वारा दी गई होली के रंगों को उतारने के सारे तकनीकें कैसी लगी. अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं और इससे आपको कुछ फायदा हुआ है तो आप इस तरह की अन्य पोस्ट देखने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल से जरूर जुड़े जिसका लिंक table में दिया गया है

Important links

Join telegramJoin now
Homepagehindifacts4u.com
Planet Facts in hindiAmazing facts in hindi
Did You Know facts in hindispace facts in Hindi

1 thought on “Holi 2023 : चेहरे पर लगा रंग केसे निकालें , देखिए कुछ उपाय”

Leave a Reply