Intresting Facts in Hindi: जानिए दुनिया में पहली कार चलाने वाली महिला कौन थी?

Intresting Facts in Hindi: दुनिया में कई महिलाएं ऐसे हैं जो कि नए नए रिकॉर्ड बना रही है, इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि दुनिया में और हिंदुस्तान में सबसे पहले किस महिला ने कार चलाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था, आप भी इस सवाल को लेकर काफी जिज्ञासु रहे होंगे कि दुनिया में सबसे पहले कार आई और किस महिला ने कार को सबसे पहले चलाया, आईए एस घटना से जुड़े कुछ मजेदार कहानी के साथ हम आपको बताने वाले हैं कि दुनिया में सबसे पहले किस महिला ने कार चलाई? और भारत में यह कारनामा किस महिला ने करके दिखाया,

first women to drive a car in history, who was the first woman to drive a car?

वैसे तो दुनिया में महिलाएं सब काम कर रही है, कार चलाने से लेकर ट्रेन तक चला रही है. आजकल महिलाएं पायलट बंद कर हवाई जहाज को भी उड़ा देती है. ऐसे में कार चलाने के बाद करना आपको बचकाना लग रहा होगा, लेकिन आज इस भागदौड़ के जमाने में महिलाओं ने भी अपने हुनर को दिखाने के लिए सबसे पहले पुरुषों के सामने कार चलाई, यह रिकॉर्ड Bertha Benz मैं अपने नाम किया. Betha benz दुनिया की पहली महिला है जिसने कार चलाई थी, वह मर्सिडीज़ बेंज के संस्थापक और Karl Benz की पत्नी थी, उन्होंने पहली बार मैं 106 किलोमीटर तक कार चलाई थी. सबसे खास बात यह थी कि इस कार में सिर्फ तीन पहिए थे, जबकि आजकल की कारों में चार पहिए होते हैं. Ford से पहले Karl benz मैं कार को आजाद कर दिया था

आखिर ऐसी क्या वजह रही है की Bertha benz को कार चलाना पड़ा

Ford मैं दुनिया की पहली कार जो कि एक सस्ती कार थी उसे मार्केट में उतारा था, लेकिन karl benz ने पहले ही कार के तौर पर Patent Motor Vehicle Model 3 वाले कार को बना दिया था. शुरू शुरू में किसी भी कार की बिक्री नहीं हुई, लेकिन समय के साथ Bertha Benz को लगने लगा कि कार को बनाने से काम नहीं चलेगा इसे सड़क पर चला कर लोगों को दिखाना होगा, और तब क्या करेंगे लोग इस कार को खरीदेंगे. और फिर क्या था Bertha Benz ने अपने पति Karl Benz को सलाह दी और इसके बाद सहमत नहीं होते हुए भी Bertha benz मैं सड़क पर कार को 106 किलोमीटर तक चलाया.

Bertha Benz ने अगस्त 1888 में Benz company, और कंपनी के अधिकारियों से बिना पूछे सड़क पर गाड़ी चलाई, उन्होंने दुनिया को बताया की महिलाएं भी कार चला सकती है, और यह कारनामा करने वाली वह दुनिया की पहली महिला बन गई. वह Manhaam से forjium तक कार चला कर लेकर गई, हालांकि यह करना उस समय कानूनन अपराध था लेकिन फिर भी Bertha benz ने ऐसा किया।

कार चलाने वाली भारत की पहली महिला

भारत में आज भी ज्यादातर महिलाएं ऐसी हैं जो कि घरेलू कामकाज के कारण गाड़ी नहीं चला पाती है, इसके बावजूद धीरे-धीरे वक्त बदल रहा है और अब महिलाएं भी गाड़ियां चलाना शुरु कर चुकी है, जब हम दुनिया के अलावा भारत के बात करते हैं तो भारत में सबसे पहले Tata Family से कार चलाने वाली पहली महिला Sujaan Tata Francis थी, उनकी शादी रतनजी दादाभाई टाटा से हुई थी, उन्होंने 1905 में पहली बार कार चलाई थी, इसके बाद वह भारत की पहली महिला बन गई जिन्होंने कार चलाई.

Join telegramJoin now
Homepagehindifacts4u.com
Planet Facts in hindiAmazing facts in hindi
Did You Know facts in hindispace facts in Hindi

Leave a Reply