Atif Aslam Birthday : जानिए आतिफ असलम की जिंदगी से जुड़ी कुछ 10 अनसुनी बातें

आतिफ असलम, एक पाकिस्तानी गायक जैसे कि दुनिया भर में पसंद किया जाता है, आज उनका जन्मदिन है और पूरे दुनिया भर के उनके फैंस उनका जन्मदिन मना रहे हैं. उनके लाखों प्रशंसक उनके प्यार में पड़ चुके हैं क्योंकि उनके दिल को छू जाने वाले गाने और उनके शो को देखकर उनका जन्मदिन मना रहे हैं, हालांकि उनके द्वारा गाए गए गाने स्वयं अपनी आवाज निकालते हैं, वैसे तो हम उनके म्यूजिकल कैरियर के बारे में तो सब जानते हैं लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं उनको हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं.

Atif Aslam Birthday
Atif aslam Birthday 2023 Facts in hindi

आतिफ असलम ने खुद को एक सिंगर के तौर पर कम और एक गिफ्ट म्यूजिशियंस के तौर पर ज्यादा ख्याति प्राप्त की है, आतिफ असलम एक सिंगल ही नहीं बल्कि Charitable work भी करते हैं, उन्होंने न केवल बॉलीवुड में अपना करियर बनाया है बल्कि fashion कि दुनिया में भी अपने आप को स्थापित किया है, चलिए Atif aslam के जीवन से जुड़े कुछ 10 अनजान चीजों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं जिससे कि आप Atif aslam के बारे में दोबारा से विचार करेंगे और उनके प्यार में पड़ जाएंगे.

Technically, एक इंजीनियर

12 मार्च 1983 को आतिफ असलम का जन्म वजीराबाद पंजाब पाकिस्तान में हुआ था। उन्होंने अपने स्कूल इन लाहौर से की थी। इसके बाद वह पंजाब के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में डिग्री लेने गए थे। लेकिन धीरे-धीरे उनका संगीत के प्रति प्यार बढ़ता गया और उन्होंने music मैं ही अपना करियर बनाया

कैरियर के पहले गाने

आतिफ असलम ने अपने करियर की शुरुआत ” आदत” गाने से कि जो भी 2004 में आतिफ असलम का खुद का एक गाना था, यह एक सिंगल सॉन्ग था। यहां पर आतिफ असलम के दिल छू लेने वाले आवाज और लिरिक्स के दम पर यह पूरे पाकिस्तान में वायरल हो गया था, और इस गाने के बाद ही आतिफ असलम को संगीत जगत में एक नई पहचान मिली, इस गाने के वायरल होने के कारण आतिफ असलम को Stardom रातो रात मिल गया और वह पाकिस्तान में खूब अच्छी तरीके से जाने पहचाने लगे

Atif Aslam Worldwide Perfomances

आतिफ असलम में दुनिया भर में कौन सा वेट करना शुरू किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गाने गाना शुरू किया, इसलिए उनका कैरियर रॉकेट की गति से उड़ान जो रहा था, उन्होंने कई देशों में अपनी प्रस्तुति दी जिसमें united states, canada, Australia, United Kingdom शामिल थे

Atif Aslam as a Philanthropy

आतिफ असलम एक गिफ्ट म्यूजिक सिंगर होने के साथ-साथ एक दयालु इंसान भी हैं, उन्होंने मुश्किल वक्त में लोगों का साथ भी दिया है उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे कई काम किए हैं और इसमें अपना योगदान दिया है, इसके साथ साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के लोगों की मदद करने के लिए वहां पर Aslam fund भी स्थापित क्या है, ताकि पाकिस्तान के युवा पीढ़ी को वेदर बनाया जा सके.

Atif Aslam in Bollywood

आतिफ असलम ने बॉलीवुड में खुद को काफी ऊंचे स्तर पर स्थापित किया है, बॉलीवुड के बड़े बड़े सिंगर के बीच में इन्हें गिना जाता है, उन्होंने बॉलीवुड के हिंदी फिल्मों के लिए अपने बहुत प्रसिद्ध हिंदी गाने भी लिखे थे जिनमें – 3. अजब प्रेम की गजब कहानी का तेरा होने लगा हूं गाना, और 1. रेस पिक्चर का पहली नजर में गाना, और 2. बस एक पल फिल्म से तेरे बिन गाना, काफी प्रसिद्ध रहा है

इसके अलावा भी इन्होंने बॉलीवुड में एक से एक बढ़कर गाने गाए हैं, जिनको यहां पर बिना आना संभव नहीं है,

Atif Aslam Debut in Films

असलम ने 2011 से पाकिस्तान में चलने वाली मूवी Bol के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, यहां पर इन्होंने एक doctor के किरदार को निभाया था, और इस मूवी का गाना Hona tha pyar भी इन्होंने खुद गया था, और इस मूवी के कहानी और इसके actors के लिए भी इस मूवी की काफी प्रशंसा की गई थी

Atif Aslam marriage to College Sweetheart

आतिफ असलम के शादी sarah Bharwana, से हुई थी जो कि उन्हें पंजाब यूनिवर्सिटी में पढ़ते समय मिली थी, इन दोनों ने अपने Campus मैं काफी गुरु बहने वाली कहानियां सुनाई थी, और बाद में 2013 महीनों ने शादी कर ली और इनके दो बच्चे भी हैं

Atif Aslam Music runs in Blood

दरअसल आतिफ असलम के पिता Muhamaad Aslam उनके जीवन के लिए एक काफी बड़ी प्रेरणा रहे, जोकि Sufi Sanctuaries के लिए अपनी प्रस्तुति दिया करते थे, हर वह सितारा जो कि एक बड़ा सितारा बनता है उसके पीछे कहीं ना कहीं उसके माता-पिता का भी हाथ होता है. आतिफ असलम बचपन से ही music मैं इंटरेस्ट रख रहे थे, और कई बार उन्हें अपनी इस कला का प्रदर्शन करने का मौका भी मिला,

Atif Aslam Honours & Award

आतिफ असलम को उनके काम और उनके म्यूजिक के लिए काफी अवॉर्ड्स दिए गए, उनको 4 बार Lux Style Award भी मिला जो के Best singer के लिए था, उन्हें पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान Tamgha-e-Imtiaz से भी सम्मानित किया गया जो के म्यूजिक. में उनके योगदान के लिए उन्हें दिया गया था.

इस प्रकार हमने आपको आतिफ असलम के कामयाबी में उनके बारे में नहीं बताया बल्कि हमने उनके काम और कैरियर के बारे में भी आपको बताया है, हाल ही में उन्होंने एक ऐसे बिजनेस को शुरू करने के बाद कही है जिसमें पाकिस्तान के लोगों और औरतों के लिए काम उपलब्ध होगा,

Join telegramJoin now
Homepagehindifacts4u.com
Planet Facts in hindiAmazing facts in hindi
Did You Know facts in hindispace facts in Hindi

Leave a Reply