10 Amazing Facts About Diwali in Hindi : इस पोस्ट में हम आपको दिवाली से जुड़े 10 रोचक तथ्यों के बारे में बताने वाले हैं, हम सभी जानते हैं कि दिवाली भगवान श्री राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटने पर मनाई गई थी, लेकिन देश भर के अलग-अलग जगहों पर दिवाली उत्सव मनाने का कारण भी अलग-अलग है, उन सभी कारणों को हम इस पोस्ट में कहानियों के माध्यम से जानने वाले हैं,
इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं कि दिवाली से जुड़े कुछ रोचक तथ्य क्या है, दिवाली से जुड़ी हुई कहानियां कहीं खो सी गई है, इसको आज आपके सामने 7 रोचक कहानियों के बारे में आपको बताने वाले हैं, जो देश भर में दिवाली के मनाई जाने के कारण को बताती है, diwali facts in hindi, diwali 7 amazing stories, diwali facts you must know,


7 Amazing stories About Diwali You Must Knowदिवाली मनाए जाने के साथ
1. दक्षिण भारत में दिवाली को कई जगहों पर नरकासुर के वध के कारण मनाया जाता है, नरकासुर एक राक्षस हुआ करता था जिसने इंद्र के मां के ताज को चुरा लिया था, भगवान इंद्र परेशान होकर श्री कृष्ण के पास जाते हैं, और वह श्री कृष्ण से यह गुजारिश करते हैं कि इस दुविधा से वह उन्हें निकालें, इसके बाद श्री कृष्ण भगवान स्वर्ग में जाते हैं, एवं भगवान इंद्र के बाद के अनुसार नरकासुर के वध के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन उनको बाद में मालूम पड़ता है कि नरकासुर का वध करने के लिए, कि उस राक्षस को उसकी मां की सहायता के माध्यम से ही मारा जा सकता है, नरकासुर को सत्य भगवान के मदद से मारा जा सकता था, और मजेदार बात यह थी कि सत्या भगवान नरकासुर की माता थी, इसके बाद भगवान श्री कृष्ण सत्य भगवान की सहायता से नरकासुर का वध करते हैं और श्रीकृष्ण इंद्र भगवान को उनका स्वर्ग का ताज वापस लौटा देते हैं, इसी तरह बुराई पर अच्छाई की जीत के कारण दिवाली मनाई जाती है
2. देश के बड़े हिस्से में दिवाली को मनाए जाने का कारण भगवान श्री राम के 14 वर्ष के वनवास पूरे करके वापस अयोध्या लौटने के वजह से मनाया जाता है, इस दिन भगवान श्री राम अयोध्या लौटे थे और अयोध्या में स्थित सभी लोगों द्वारा दिए जलाकर उनका स्वागत किया गया था, उस समय से लेकर आज तक दिए जलाकर दिवाली को मनाए जाने की परंपरा शुरू है
3. पांडवों का वापस लौटना – महाभारत के अनुसार पांडव 12 वर्षों के अज्ञातवास के बाद हस्तिनापुर वापस लौटे थे, एवं इस खुशी में हस्तिनापुर में भी अयोध्या की तरह उनका भव्य स्वागत किया गया था, पूरे नगर में सजावट की थी,
4. ऐसा माना जाता है कि एक राजा था उसके 1 पुत्र था एवं किसी ज्योतिष के द्वारा कहा गया था कि यह अपने विवाह के 1 दिन पश्चात मारा जाएगा, लेकिन राजा आखिरकार अपने बेटे की शादी करा देते हैं, और उसकी पत्नी को भी इसके बारे में मालूम पड़ जाता है, जिससे उस राज कुमार की जान बचाने के लिए उसकी पत्नी सोच विचार करने लगती है, और जब यमराज उसके पति की आत्मा लेने आते हैं तो वहां सारे घर में दिए जला देती है जिससे कि यमराज कंफ्यूज हो जाता है एवं उस राजकुमार के आत्मा को बिना लिए वापस चला जाता है, एवं उनके घर का सारा सोना घर के बाहर रख देते हैं, इसीलिए यमराज सोने और प्रकाश के कारण यह समझ नहीं पाते एवं वापस चले जाते हैं, आखिरकार राजा के बेटे की जान उसकी पत्नी के द्वारा बजाई जाती है,
5. यामी और यामा दोनों जुड़वा भाई बहन थे, एवं जो इनके माता दी थी उनको सूर्य की गर्मी नहीं लगती थी इसी कारण वह स्वयं से छाया का निर्माण करती रहती थी, एवं इस बारे में सूर्य देव को पता नहीं था, एवं शराब के कारण यामा की मृत्यु हो जाती है, और इसके बाद ऐसा माना जाता है कि यामा प्रत्येक साल एक बार अपनी बहन यामी से मिलने पृथ्वी लोक पर आते हैं, एवं इस कारण धरती पर दिवाली मनाई जाती है, और इसी कारण भाई दूज का भी उत्सव मनाया जाता है
6. सिख समुदाय के लिए भी दिवाली मनाए जाने का एक विशेष कारण यह है कि इस दिन सिखों के तीसरे गुरु अमरदास मैं यह तय किया था कि वह इस दिन को उत्सव की तरह मनाए, और 1619 में इसी दिन सिक्खों के गुरु हरगोविंद जी को रिहाई मिली थी, जिस कारण से समुदाय में जश्न मनाया गया, इसके साथ ही 1570 में गोल्डन टेंपल की नींव भी रखी गई थी, यह भी एक कारण है कि दिवाली मनाई जाती है
7. दिवाली के बारे में ऐसा माना जाता है कि इस दिन से हिंदू नव वर्ष शुरू होता है, और इस दिन सभी बड़े व्यापारी एवं छोटे-मोटे दुकानदार अपना सभी पुराना कर्ज लूट आकर वापस नए साल की नए सिरे से शुरुआत करते हैं इसलिए भी यह त्यौहार काफी प्रसिद्ध है,
इस प्रकार दिवाली से जुड़े 8 रोचक कहानियों के बारे में आपने इस पोस्ट में जाना, यदि आपको यह पोस्ट पसंद आए तो आप इस पोस्ट को जरूर से शेयर करें, धन्यवाद
Our Social Media Links
Join Instagram Page also | Follow now |
Join Telegram Channel also | Join now |
Home page | hindifacts4u.com |
1 thought on “10 Amazing Facts About Diwali जानिए दिवाली से जुड़ी 10 रोचक कहानियाँ”