आज गूगल पर ये डूडल जिस महिला पहलवान के बारे में हैं हम इसकी बात करने वाले हैं। 

दरअसल इनका नाम हामिद बानो हैं जो की 1940 के दशक की पहलवान रही हैं । 

इन्होंने शर्त राखी थी की जो भी इनको पहलवानी में हराएगा , उनसे ये शादी कर लेंगी। लेकिन एस कोई नहीं कर पाया।

पहलवानी करने के लिए ये रोज 6 लीटर दूध पिया करती थी और इनका वजन 108 किलो था । 

भारत में अपने झंडे गाड़ने के बाद ये यूरोप में भी जाना चाहती थी लेकिन एस नहीं हो पाया। 

इतिहास में इनको भारत की पहली महिला पहलवान के रूप में जाना जाता हैं।