Chat gpt एक जीपीटी आधारित एक लैंग्वेज मोडेल हैं , जो आर्टफिशल इन्टेलिजन्स पर काम करता हैं,

Elon Musk के द्वारा इसका उपयोग ट्विटर नामक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बेहतर करने के लिए किया था ।

chat gpt को open AI के नाम से भी जनन जात हैं, ये भी आपको जानना जरूरी हैं।

chat gpt हमारी सदी की एक क्रांतिकारी खोजों में से एक हैं , ये text & conversation कर सकता हैं, जिससे की लगता हैं मानो हम किसी इंसान से बात कर रहे हो

chat gpt के फेमस होने का कारण इसके द्वारा किए जाने वाले काम हैं , ये हमारे रोज के काम को आसान बना रहा हैं, ये कोई Search Engine नहीं हैं।

chat gpt के कारण लोगों को अपनी नोकरी जाने का भी खतरा हैं , क्यूंकी अब ये यूनिवर्सिटी की परीक्षा भी पास कर चुका हैं, वो भी AI की मदद से ।

chat gpt के कारण फायदा भी उनको हुआ हैं जो ऐप्लकैशन के लिए कोड लिखते हैं, उनके लिए ये काम तुरंत कर देता हैं,